Congress has slammed the Uttar Pradesh government for the “forceful cremation" of the Hathras gangrape victim in the wee hours of Wednesday in the absence of her family members.Congress has slammed the Uttar Pradesh government for the “forceful cremation" of the Hathras gangrape victim in the wee hours of Wednesday in the absence of her family members. Watch video
हाथरस में गैंगरेप का शिकार बनी पीड़िता की मौत के बाद उसका जबरन अंतिम संस्कार कर दिया...और सवाल पूछने पर पुलिस कहती है आई डोंट नो...पसीने छूट रहे हैं लेकिन कुछ बोलने को राजी नहीं...पीड़िता के शव को परिजनों को न सौंपकर पुलिस को जबरन अंतिम संस्कार करने का ये हक किसने दिया. अब हरकत ही ऐसी की है तो सवाल उठना भी लाजमी है.वहीं राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा. देखें वीडियो
#HathrasCase #RahulGandhi #YogiGovernment